रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कांस्टेबल के पिता को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. दरअसल, युवती ने आरक्षक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने धमकी दी थी और पैसों की डिमांड की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित के पिता ने महिला थाने में की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस ने आरोपी युवती को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित आरक्षक का पिता रामलाल राजपूत मातगुवां थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसका बेटा उत्तर प्रदेश में पुलिस आरक्षक के पर पदस्थ है. पुलिस आरक्षक और 24 वर्षीय युवती एक ही गांव की रहने वाले हैं. जिस कारण से दोनों की दोस्ती थी. युवती आरक्षक के साथ शादी करना चाहती थी. लेकिन जैसे ही उसे आरक्षक की शादी कही और पक्की होने की जानकारी लगी तो युवती ने आरक्षक को ब्लैकमेल किया. उसने आरक्षक को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसने की धमकी देते हुए 5 लाख की मांग की.

इसके बाद परेशान आरक्षक के पिता ने उसकी बात मानते हुए राजीनामा लिखवाया और उसे दो अलग अलग किस्तों में 5 लाख दे दिए. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी युवती पैसे गिनते नजर आ रही है. फिर तीसरी बार पीड़ित के पिता से युवती ने 20 लाख की मांग की, तब पिता ने तंग आकर एसपी से शिकायत कर दी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी ने पीड़ित युवक के आवेदन पर धारा 388, 389 के तहत FIR दर्ज की और युवती को गिरफ्तार किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m