रणधीर परमार,छतरपुर/रवि रायकवार,दतिया। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में पुलिस ने अवैध हथियार पर बड़ी कार्रवाई की है। छतरपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है। वहीं दतिया जिले में स्कॉर्पियो में घूम रहे 3 हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा है। 

छतरपुर में अवैध हथियार जब्त  

छतरपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है। जिसमें 6 कट्टे, 45 कारतूस 315 बोर, 20 कारतूस 12 बोर, 24 खोखा 315 बोर के हथियार जप्त किए गए हैं। छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर टाटा पंच चार पहिया गाड़ी जिसका क्रमांक एमपी 16 za 2184 है इसमें रखे हुए यह अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।

MP में यहां चैत्र रामनवमी के दूसरे दिन किया जाता है रावण दहन, सदियों से चली आ रही परंपरा

छत्रसाल चौराहे पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक विमलेश वर्मा का तीन अन्य लड़कों से विवाद हो गया और वे आपस में मारपीट कर रहे थे। उसी समय मौके पर पुलिस पहुंची, जिसे देखकर मारपीट करने वाले लड़के गाड़ी क्रमांक एमपी 16za2184 छोड़कर भाग खड़े हुए। जब पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मिले। पुलिस ने अवैध हथियार जब्त कर वाहन के चालक व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली छतरपुर में धारा 25/ 27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया। फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक hr 51 ap 3708 के चालक विमलेश वर्मा की रिपोर्ट पर भी अपराधियों के विरुद्ध धारा 323, 294 ,506 बी34 भारतीय दण्ड विधान का अपराध दर्ज किया गया है।

5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा में धड़ल्ले से नकल: शाजापुर में मोबाइल से पेपर सॉल्व कर रहे थे स्टूडेंट्स, रीवा में शिक्षक बोलकर लिखवा रहे थे उत्तर, VIDEO वायरल

दतिया में पुलिस ने हथियारबंद 3 बदमाशों को पकड़ा 

वहीं दतिया जिले में भी पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध मुहिम शुरू कर दी है।  पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कार्पियो में कुछ हथियार बंद बदमाश घूम रहे है, जिस पर से कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में बैठे बदमाश के कब्जे से 3 अवैध बन्दूक,1पिस्टल व 1कट्टा बरामद किया है, जबकि सेवड़ा पुलिस ने सेवड़ा में 2 बदमाश को बन्दूक व कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। रात को नशे में धुत इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग क़ी थी जिसमें 3 लोगों को  छर्रा लगे थे। जिनका इलाज चल रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus