रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में जमीन विवाद को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।
मामला छतरपुर जिले के बिजावर का है। यहां दो पड़ोसियों के बीच इमामबाड़ा से लगी जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी, जिससे एक की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल! समय पर नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस, महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म
घायलों ने बताया कि पूर्व में इस मामले को लेकर पुलिस को अवगत कराया गया था और आज आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले एसपी अमित सांघी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक