रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला अस्पताल अक्सर सुर्खियों में रहता है और अब यहां एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में डॉक्टर होमगार्ड के जवान व घायल शख्स से अभद्रता करते नजर आ रहे है। वीडियो में डॉक्टर साहब बोलते नजर आ रहे है कि कलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा। कलेक्टर से डरता नहीं हूं। 

MP POLICE का वेलेंटाइन डे ऑफर: पोस्ट कर कहा- आपके ‘EX’ के लिए हमारे पास है एक्साइटिंग सरप्राइज

डॉक्टर साहब होमगार्ड से यह भी कह रहे हैं कि तुम निवेदन नहीं डंडा करते हो, तुम जो दो दो हजार लेकर बिकते हो फालतू बाते मत किया करो और इसके बाद डॉक्टर साहब का पारा कुछ ऐसा चढ़ता है कि वो घायल के कागज भी फेंक देते हैं।

गृहस्थी के चक्रव्यूह में फंसे ‘श्री कृष्ण’: एक्टर नीतीश भारद्वाज बोले- ‘IAS पत्नी पर काबिज हुआ दुर्योधन सिंड्रोम, लॉबी का कर रही दुरुपयोग’

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना 12 फरवरी की बताई जा रही है। सड़क दुर्घटना में घायल नीलेश दीक्षित  जिला अस्पताल सिटी स्केन व एक्सरे के लिए गए थे, जहां पर जुझारनगर थाने में पदस्थ होमगार्ड् ने घायल सख्स का परिचित होने से सिफारिश क्या कर दी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला साहब नाराज हो गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H