णधीर परमार। मध्यप्रदेश के छतरपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान एक लड़की ने अपने हाथ की नस काट ली। जिसके बाद लड़की को तुरंत एसडीएम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार, जिले के बारीगढ़ निवासी युवती, पिता की मौत के बाद अपनी मां से परेशान है। वह बहन की पढ़ाई की फीस माफ करने को लेकर जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंची थी। लेकिन उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिस कारण से उसने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

सविता दुबे ने बताया कि उसके पिता कृषि विभाग में आरईओ के पद पर पदस्त थे और 2019 में उनकी मौत हो गई थी जिसके बाद मां सिर्फ हम दोनों बहनों को खाना के अलावा कुछ नहीं देती थी। ना मेरी पढ़ाई का खर्च और ना मकान में अधिकार। जिस बात को लेकर हमने भरण-पोषण की मांग की थी। मगर उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई और आज छोटी बहन की फीस माफ के लिए आवेदन दिया था। जिसकी फीस जून में लगनी है उसकी भी सुनवाई अभी तक नहीं हुई।

युवक पर होटल कर्मचारी ने किया हमला

अजयारविंद नामदेव।शहडोल के वीनस होटल में खाना खाने गए एक युवक पर होटल कर्मचारी ने जानलेवा हमलाकर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक स्थित बहुचर्चित होटल वीनस में कमलेश नामक युवक खाना खाने गया था। खाना खाते समय युवक को उल्टियां होने लगी। जिस पर होटल प्रबंधक और कर्मचारियों के द्वारा युवक से सफाई का दबाब बनाने लगे। वहीं जब कमलेश ने सफाई करने से मना किया तो एक कर्मचारी ने आक्रोशित होकर धारदार हथियार से पर हमला कर दिया, जिससे कमलेश को गंभीर चोट आई है, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार जारी है।

वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रत्नम्बर शुक्ला का कहना है कि किसी बात को लेकर कमलेश और होटल कर्मचारी के बीच विवाद हुआ था, जिस पर होटल कर्मचारी ने युवक पर किचन में रखी किसी चीज से हमला कर दिया। उसको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। साथ ही कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus