रणधीर परमार ,छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले केमाउसहनिया स्थित बुन्देलखण्ड गौशाला से परेशान होकर किसानों ने आज रीवा -ग्वालियर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।  जाम की वजह से दोनों ओर एक घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना लगने पर नौगांव  एसडीएम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों की परेशानी जानी। किसानों का आरोप है कि यह गौशाला 84 एकड़ मे बनी है। जिसमें गौशाला संचालक 50 एकड़ जमीन खेती करने के लिये किराये पर दिये है। 

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 3 किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बिहार से इंदौर जा रहे थे आरोपी

किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गौशाला संचालक रोजाना शाम को गौशाला की गायों को बाहर निकाल देता है ,जिससे यह गाय उनके खेतों मे घुसकर फसल खा जाती है। किसानों की समस्या जानने के बाद मौके पर एसडीएम ने गौशाला कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए गौशाला की जांच टीम बनाने की बात कही। 

मुंबई पहुंचे CM मोहन, MP में निवेश बढ़ाने उद्योगपतियों से की चर्चा, कहा- प्रदेश में सभी सेक्टर में निवेश के अनकूल माहौल

वहीं जो मवेशी गौशाला के बाहर घूम रहे थे, सभी को गौशाला का गेट खुलवाकर अंदर करवाया और निर्देश दिए कि दोबारा यदि फिर ऐसा किया तो वह फिर प्रशासनिक कार्रवाई करेगी। आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने जाम खोला। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m