रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश में महिला चोर गिरोह सक्रिय हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है। जहां बैंक में दो महिला चोर ने एक महिला के बैग से 25 हजार रुपये चुरा ले गए। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां दो महिला चोर ने एक महिला के बैग से 25 हजार चुराकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि काउंटर पर खड़ी एक महिला के पास दो महिलाएं आती हैं और ब्लेड से बैग काटकर पॉलीथिन में रखे पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए।

रंगपंचमी में रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में घायल युवक की हुई मौत, नाबालिग सहित 9 युवक गिरफ्तार

ये महिलाएं काफी देर तक बैंक में बैठी रही और सही मौके देखकर वारदात को अंजाम देकर भाग निकली। जब महिला को पैसे चोरी होने का पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाने में की। शिकायत के आधार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। PNB बैंक गार्ड नहीं होने से अब सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्वाद की आड़ में सेहत से खिलवाड़: टॉयलेट में धोयी जा रही थीं सब्जी, निगम ने लगाया 8 हजार का जुर्माना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H