रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन आगजनी के घटनाएं सामने आती हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले (Chhatarpur district) से सामने आया है, जहां कस्बा लुगासी रोड पर स्थित तीन दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई। जिससे दुकाने में रखे 56 लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची दमकर्मियों के टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

MP NEWS: धार में भेड़ों का काल बनी यात्री बस, भेड़ों के झुंड को रौंदा, 21 की मौत, मुरैना में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 घंटे में ट्रैक्टर सीधा कर ले भागे रेत माफिया

जानकारी के अनुसार कस्बा लुगासी रोड पर बिजली दफ्तर के पास स्थित एक मिठाई की दूसरी अनाज और तीसरी बक्सा गोदरेज स्टील के समान की दुकान में आग लगने से दुकानों ने रखे सामने जलकर खाक हो गई। दुकान संचालक हरि शरण मिश्रा ने बताया कि देर रात्रि में दुकान बंद करके गए थे। सुबह बिजली दफ्तर के कर्मचारियों ने आगजनी की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान जलकर खाक हो गई।

व्यापारी ने बताया कि 56 लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया। वहीं, स्टील बक्सा दुकान के संचालक कमरुद्दीन ने बताया कि उनका पूरा सीजन का सामान रखा हुआ था। जिसमें कूलर गोदरेज और बक्सा सहित दहेज के समान सोफा गद्दा रजाई अन्य सामान भी रखे हुए थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही गढ़ीमलहरा और महाराजपुर की फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है फिलहाल पूरे मामले की जांच में गढ़ीमलहरा थाना पुलिस जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus