रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सरकारी स्कूल भगवान के भरोसे संचालित हो रहे हैं। दरअसल, बच्चों को कई दिनों से मिड-डे-मिल नहीं मिल रहा है। ऐसे में बच्चाें को स्कूल से घर जाकर खाना खाना पड़ता है। इतना ही नहीं स्कूल में शौचालय होने बाद भी छात्र-छात्राओं को खुल में जाना पड़ता है। आखिर इन सभी अव्यवस्था का जिम्मेदार कौन है?
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के ग्राम चौका और बृजपुरा का है। चौका ग्राम में पिछले कई दिनों से बच्चों का मध्यान भोजन नसीब नहीं हो रहा है। बच्चे स्कूल से घर जाकर लंच करने को मजबूर हैं। बच्चों का कहना है कि स्कूल में कोई भी सुविधा नहीं है। न तो मिड-डे-मिल की, न तो पंखा चलता है। वह बिजना से हवा करने को मजबूर है। वैसे तो केंद्र सरकार खुले में शौच न जाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। लेकिन शासकीय नवीन माध्यमिक शाला चौका में शौचालय होने के बावजूद भी बच्चियां खुले में जाने को मजबूर है। क्योंकि मैडम जी शौचालय में ताला लगाए हुए है।
इसे भी पढ़ें: सोन नदी में डूबने से किशोर की मौत: दोस्तों के साथ नहाने का गया था, शव की तलाश जारी
इसे भी पढ़ें: MP में बेखौफ भू-माफिया: शख्स के पैतृक जमीन पर किया कब्जा, जान से मारने की दी धमकी, SP के पास पहुंचा मामला
हालांकि, मैडम मीडिया को देख शौचालय का ताला खोलती नजर आई। जबकि ऑफ कैमरा दलील दे रही है कि शौचालय में सामाजिक तत्वों का आना-जाना रहता है, इसलिए ताला लगाना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर ग्राम बृजपुरा में भी यही तस्वीरें सामने आई है। एक ओर सरकार शिक्षा को लेकर बड़ी बड़ी योजनाएं और सुविधाएं लेकर आ रही है। लेकिन दूसरी ओर शिक्षक और कर्मचारी सरकार की योजनाओं और सुविधाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक