रणधीर परमार, छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव आज मंगलवार को ट्रांजिट विजिट पर छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचे। जहां उनका जन पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद सीएम मोहन चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।

वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति नियुक्ति विवादः HC ने कहा फैसले के अधीन रहेगी नियुक्ति, शासन से मांगा जवाब

सीएम डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11.20 बजे विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर वेलकम किया। बता दें कि सीएम दिल्ली से रवाना होकर सीधे खजुराहो ट्रांजिट विजिट पर पहुंचे थे।

नेता जी की हंसी-ठिठोली: मंच से मंत्री कैलाश ने कहा- इस आदिवासी नेता की तीन शादियां हुई, रमेश मेंदोला की एक भी नहीं

इसके बाद सीएम चित्रकूट में राम वन गमन पथ की बैठक और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से 11.25 बजे रवाना हो गए। गौरतलब है कि सोमवार को देर शाम सीएम दिल्ली गए थे, जहां सीएम ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की थी।

MP में बसों के संचालन में ‘नेतागिरी’ हावी, 50% से अधिक बसों के मालिक बीजेपी-कांग्रेस के नेता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-