शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बस का इंतजार कर रहे एक वृद्ध किसान से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो बदमाश पैसे छीनकर भाग निकले। इससे पहले भी बस में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई थी।

खजुराहो में लगातार हो रही लूट की वारदात जैसी घटनाओं से दहशत का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पहले भी बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े बस में लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन एक बार फिर लूट की वारदात से राजनगर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फिर सामने आया डिजिटल अरेस्ट का मामला: बुजुर्ग महिला को साइबर अपराधियों ने किया हाउस अरेस्ट, बदमाशों ने CBI अधिकारी बन ठगे 46 लाख

जानकारी के मुताबिक, एक वृद्ध किसान ने राजनगर बैंक से KCC क्रेडिट कार्ड से दो लाख 35 हजार रुपए निकाले थे। थैले में पैसे रखकर किसान बैंक के सामने बस का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और थैला छीनकर रफूचक्कर हो गए।

ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा: 1800 नहीं करीब 4 हजार करोड़ की थी Drugs! राजस्थान के शोएब लाला से जुड़े गैंग के तार

पीड़ित किसान ने राजनगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। बैंक के अंदर एक संदिग्ध युवक की तस्वीर सामने आई है। वहीं आसपास के लोगों की माने तो बैंक में सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m