रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बसपा नेता की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के आरोपी रानू राजा उर्फ़ राजकुमार सिंह पर एसपी ने 90 हजार का इनाम घोषित किया था। बता दें कि चार मार्च को आरोपी के द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर छतरपुर के गजराज पैलेस के पास महेंद्र गुप्ता की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा कुख्यात आरोपी ने पूर्व में की गई चार हत्याएं करना भी स्वीकार किया है।

फायरिंग और ब्लैकमेलिंग का मामला: पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस  


बता दें कि इसके पूर्व भी आरोपी के द्वारा चार हत्याएं की जा चुकी हैं, जिस पर एसपी के द्वारा 90 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अगम जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 40 से अधिक पुलिसकर्मियों की कई टीमें लगातार इस दुर्दांत अपराधी की तलाश कर रही थी। आखिरकार अब छतरपुर पुलिस को यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां टीकमगढ़ बॉर्डर से पुलिस ने आरोपी रानू राजा को गिरफ्तार किया है।

बच्चों को बाहर भेजकर महिला ने लगा ली फांसी, घर आकर मां को फंदे में झूलता देख उड़ गए होश

वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक और हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। साल 2019 में आरोपी द्वारा की गई भोपाल सिंह की हत्या के गवाह महेश विश्वकर्मा की भी आरोपी ने अपनी टीम के साथ मिलकर हत्या की थी और उसका शव चंबल नदी में फेंका था। अब पुलिस के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H