रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर की एक शराब फैक्ट्री में 2 मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है। हादसे में 3 मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें नाजुक हालात में सामुदायिक अस्पताल नौगांव से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले की नौगांव में स्थित कॉक्स डिस्लरी में यह बड़ा हादसा संदिग्ध स्थिति में हुआ है। घटना में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है और 3 मजदूर जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। प्रशासन की मानें तो हादसे वाली जगह फैक्ट्री में बने रहवासी ब्लॉक की है। जिसके कमरे में 5 मजदूर रात में सोए हुए थे, लेकिन जब आज सुबह दरवाजा नहीं खुला तो अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देकर दरवाजा खुलवाया। इस दौरान कमरे में 2 मजदूर मृत और 3 मजदूर बेहोश पड़े हुए थे।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। प्रशासन इस घटना को दम घुटने से मौत बता रहा है, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मजदूरों की मौत की जांच की जा रही है। फिलहाल मौत की वास्तविक वजह पीएम रिपोर्ट से सामने आएगी। मृत और आहत मजदूर एमपी और बिहार के बताए जा रहे है। आपको बता दें कि प्रबंधन की कार्यप्रणाली के चलते कॉक्स डिस्लरी नौगांव हमेशा सुर्खियों में रहती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक