रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ईशानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को 3 लोगों ने बहला फुसलाकर किन्नरों के यहां बेच दिया। गांव के ही रमेश रैकवार और रामपुर गांव के धनीराम कुशवाहा बहला फुसलाकर उसे पहले छतरपुर ले गए उसके बाद उसे रमेश रैकवार ने अपने लड़के मगन रैकवार को साथ लेकर हरपालपुर लाली किन्नर के यहां छोड़कर आ गए।

MP में गोवंश तस्करी: कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर इंदौर की तरफ ले जा रहे थे UP के 2 तस्कर, पुलिस ने जाल बिछाकर 22 बेजुबानों का किया रेस्क्यू

20 दिन से लापता नाबालिग की खोजबीन परिजन अपने स्तर से कर रहे थे। इसी दौरान परिजनों को फोन लगाकर नाबालिग ने स्वयं के हरपालपुर में होने की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और बच्चे को किन्ररों के कब्जे से मुक्त कराया। 27 जून को पीड़ित और उसके पिता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।  

MP में ‘The Kerala Story’: शबाना ने कादिर से कराई हिंदू सहेली की मुलाकात, फिर शुरू हुआ पैसों के उगाही का खेल, पढ़ें लव जिहाद का सनसनीखेज मामला  

पुलिस ने पूरे मामले में आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नाबालिग लड़के ने बताया कि उसके अलावा वहां चार-पांच बच्चे किन्नरों के पास मौजूद थे। जिन्हें वह दवाइयां और इंजेक्शन लगाया करती थी। एसपी अगम जैन ने मामले में कहा कि ईशानगर की यह घटना है, मामले में दो दलालों पर कार्रवाई की गई है, इसमें और जो भी लोग जांच में सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m