रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता महिला के जहर खाने के बाद मायके वालों ने अस्पताल परिसर में दामाद की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

यार्ड में खड़ी ट्रेन में मिला महिला का शव: ट्राॅली बैग और बोरे में काटकर रखे थे टुकड़े, नजारा देख पुलिस के उड़े होश 

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में आदिवासी महिला 22 वर्षीय जिज्जी बाई को जहर खाने के बाद गंभीर हालत में भर्ती किया गया। अस्पताल में जब महिला का पति उसे देखने आया तो पीड़िता के परिजनों ने अपने दामाद की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। लड़की के परिजनों ने दामाद पर ही जहर खिलाने का आरोप लगाया है। वहीं अपने को अस्पताल में पिटता देख महिला का पति वहां से भाग खड़ा हुआ।

SISF की गुंडागर्दी: जवानों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, लोगों ने थाने का घेराव कर की कार्रवाई की मांग

वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सास-ससुर के साथ ही बाकी ससुराल के लोग भी पीड़ित महिला के पति को जमीन में गिराकर पिटाई कर रहे हैं। झुंड में पिटाई होते देख युवक वहां से भागकर अपनी जान बचाता है। ब्रजपुरा गांव के रहने वाले महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी जिज्जी बाई को उसके पति ने जबरन जहर खिलाया है। जहर खिलाने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

अस्पताल की दुर्दशा को दर्शाता VIDEO: वार्ड में चूहों का कब्जा, मरीज और परिजन हॉस्पिटल छोड़ने को हुए मजबूर

फिलहाल पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर दामाद के खिलाफपुलिस ने केस दर्ज किया है।वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी दामाद पहले भी उनकी बेटी की पिटाई किया करता था।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H