मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में कई लोग जान गवा रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है, जहां कंटेनर ने बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में पिता और दो मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इधर, निवाड़ी जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचला
रणधीर परमार, छतरपुर। शहर के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के सागर रोड पर कंटेनर में बाइक सवारों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हटा के नारायणपुर गांव के रहने वाले दशरथ अहिवार पत्नी और बच्चों के साथ रविवार को हीरापुर के ओर जा रहा था। इस दौरान छतरपुर से सागर की ओर जा रहे कंटनेर ने उनकी बाइक टक्कर मार दी और वे गिर गए, जिसके बाद कंटनेर चालक उनको कुचलते हुए निकल गया।
इस हादसे में दशरथ अहिवार (37), बेटा आयुष (6) और बेटी अंशिका (4) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी और तीसरा बच्च गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर, पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है और कंटनेर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
धमेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ढाबे के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार अशोक वंशकार की मौके पर मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि अशाेक किसी काम से झांसी जा रहा था, तभी वो हादसे को शिकार हो गया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक कर
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक