रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जुए के फड़ पर की गई छापेमारी के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर भारी पुलिस बल और एसडीएम मौके पर पहुंचे। घटना जिले के बिजावर थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कस्बे के बार्ड नंबर दस में सामूहिक जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इन सभी 8 जुआरियों में 3 जुआरी वृद्ध होने की वजह से बिजावर थाना पुलिस ने मौके पर छोड़ दिया। बाकी पकड़े गए 5 जुआरियों को थाना लेकर गई।

पुलिस कर्मियों की करतूत: सटोरियों से वसूले 23 लाख, SI और दो सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज, तीनों सस्पेंड

इसी बीच पता चला कि एक युवक की जुए के फड़ के पास ही संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान जुआरियों में जो भगदड़ मची थी, उसी दौरान हाकिम बेग नाम के युवक की मौत हुई है। जिससे आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने बिजावर के डाकखाना चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया।

Guna News: NH पर मिला तेंदुए का शव, लोगों में दहशत, इधर देर रात ट्रक ने 7 गायों को रौंदा, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर लगाया जाम

यह जाम कई घंटो तक जारी रहा, हालात पर काबू पाने और जाम खुलवाने के लिए भारी पुलिस बल और एसडीएम मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी तब कही जाकर जाम खुला। वहीं पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कोई मौत नहीं हुई है और जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह जुआ नहीं खेल रहा था। हालांकि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए बिजावर टीआई सुनील शर्मा के पर्सनल गार्ड संदीप यादव पर 302 का मुकदमा दर्ज किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus