रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश (MP) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में बीती रात कलेक्ट्रेट (Collectorate) में ड्यूटी के दौरान चपरासी (Peon) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना से परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल (District hospital) भिजवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।
जानकारी के मुताबिक रामकुमार कुशवाहा 52 वर्ष शिक्षा विभाग में पदस्थ था. वे 2 वर्षों से कलेक्ट्रेट में चपरासी था. बीती रात रामकुमार अज्ञात कारणों के चलते कलेक्ट्रेट के छत पर पहुंचा और पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। फांसी की सूचना पर परिसर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तत्काल शव को पेड़ से उतारा. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. मृतक हनुमान टोरिया क्षेत्र का निवासी था.
परिवार वालों ने बताया कि रामकुमार पहले शिक्षा विभाग में पदस्थ था, लेकिन कलेक्ट्रेट में अटैच किया था. परिवार के डीसी कुशवाहा का कहना है कि वे किस मामले को लेकर परेशान रहता था, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक