रणधीर परमार,छतरपुर। कहा जाता है कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. शिक्षा के मंदिर से प्राप्त ज्ञान छात्रों के भविष्य में बहुत काम आता है. लेकिन एमपी के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के नौगांव में इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) के प्रिंसिपल की गंदी गाली सुनने को मिली. होली मनाने की अनुमति लेने गए छात्रों का गालियां दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रिंसिपल मानिक लाल वर्मा (Principal Manik Lal Verma) ने कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैंने सिर्फ होली के कार्यक्रम को शांति से करने की बात कही थी. असल में हर साल स्टूडेंट होली मानने के लिए प्रेसराइज करते है. होली मानने का कैंपस में कोई प्रावधान नहीं है. बच्चे बाहर से एवीबीपी के छात्रों को लाकर प्रेशर डाल रहे थे कि टेंट लगाकर होली मनाने दे. जिसको लेकर मैंने मना किया. मेरा बोलने का कोई गलत इंटेंशन नही था, वो गलती से निकल गया.

पेपर के प्रेशर में हारी जिंदगी! 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परीक्षा देने के बाद से डिप्रेशन में थी, मप्र में एक सप्ताह में तीसरी घटना

बता दें कि नौगांव इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र प्रिंसिपल के पास होली मानने की परमिशन लेने गए हुए थे. जिसको लेकर साहब छात्रों से गाली गलौच का इस्तमाल करते नजर आए और उन्होंने बुरी तरह भगाते हुए भी दिखे. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. देखने वाली बात होगी क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus