रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना उस समय महंगा पड़ गया, जब कथा करने आए कथावाचक का शिष्य ही पिछले महीने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी पत्नी को लेकर भाग ले गया. शिकायत के बाद पत्नी मिल गई है, लेकिन अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. अपने प्रेमी बाबा के साथ रहना चाहती है.

दरअसल पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में कथावाचक के शिष्य पर पत्नी को भगा लेने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. लेकिन एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई, तो पुलिस ने उसके बयान लेते हुए शिकायतकर्ता को थाने बुलाया, तो पत्नी ने पति के साथ रहने से इंकार करते हुए चित्रकूट धाम के धीरेन्द्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा दिखाई.

नशे में धुत TI का हंगामा: सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़ा तो पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट, VIDEO वायरल

मामला 2021 से शुरू हुआ, जब महिला के राहुल तिवारी ने गोरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन किया था. जिसमें कथावाचक धीरेन्द्र आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आये थे. पति राहुल का आरोप है कि वही से उसकी पत्नी को शिष्य नरोत्तम ने प्रेमजाल मे फंसाया और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बाते करने लगे. पांच अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को ले भागा.

ससुर ने लूटी बहू की अस्मत: दूध ले जाने के बहाने बुलाया घर, जबरदस्ती किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

इस मामले मे एसपी अमित सांघी ने कहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद की वजह से उसके साथ रहने नहींं चाहती है. इसलिए कोई केस नहीं बनता है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है. अब देखना यह होगा कि आगे पत्नी अपने पति या प्रेमी के साथ रहती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus