रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल-कॉलेजो में अब स्टूडेंट और टीचर्स भी सुरक्षित नहीं है। छतरपुर जिले के एक स्कूल में घुसकर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने क्लास में पढ़ा रहे टीचर को बेरहमी से पीटा। इस दौरान उनको बचाने आईं बच्चियों के साथ भी मारपीट की। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है।

MP: चना, सरसों और मसूर खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ी, अब 10 मार्च तक किसान करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मामला राजनगर तहसील के बमीठा थाना क्षेत्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। शुक्रवार को करीब साढ़े 11 बजे 6 नकाबपोश बदमाश लाठी, डंडे के साथ स्कूल पहुंचे और क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक अनिरुद्ध शुक्ला को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही बचाने आईं छात्राओं से भी मारपीट की। इस दौरान विद्यार्थियों में अफरा-तफरी मच गई।

MP में गृहमंत्री अमित शाह ने फूंका चुनावी शंख: सतना में कहा- इस साल चुनाव, कमल का बटन दबाकर बीजेपी की सरकार बनाना है

बदमाशों ने स्कूल कैंपस में बचने के लिए भाग रहे अन्य छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद सभी स्कूल से भाग निकले। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सलाखों के पीछे पहुंचा सनकी छात्र: प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर ASI सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus