रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक टीचर की बेहूदा हरकत सामने आई, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, टीचर ने अर्धनग्न अवस्था में शराब की बोतल के साथ ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो डाल दिया। इसके बाद टीचर पर कड़ा एक्शन लिया गया।

मामला छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र का है। प्राथमिक शाला रैयन में पदस्थ शिक्षक ने दोनों हाथों में शराब की बोतल लेकर फोटो शासकीय ग्रुप में डाल दी। इसके बाद हड़कंप मच गया। ग्रुप में कुछ महिला कर्मचारी भी जुड़ीं हुई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए टीचर को निलंबित कर दिया।

नौनिहालों का शराब पीते वीडियो वायरल

वहीं जिले के लवकुशनगर क्षेत्र में इन दिनों एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान व अचंभित है। वीडियो में स्कूली बच्चे शराब पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के जेहन में यही सवाल है कि बच्चों को शराब किसने दिया।

इस पूरे मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी एम के कोटर्य से बात की तो उन्होंने कहा कि प्राचार्य और बीएलओ को निर्देशित किया जा रहा है कि नशा मुक्ति अभियान के तहत उन बच्चों सहित उनके माता-पिता को भी समझाइश दी जाएं।

MP में भ्रष्टाचार की खुली पोल! पहली बारिश भी नहीं झेल पाया ‘बांध’, गुणवत्ता पर उठे सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus