रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए जमकर विवाद के बाद लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। मारपीट की घटना में एक पक्ष के 6 लोग घायल हुए है। वहीं थाने में शिकायत दर्ज नहीं करने पर पीड़ित पक्ष ने एसपी को कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती आवेदन दिया है।
सरेआम ट्रैफिक जवान से गुंडागर्दी: कार सवार युवक ने हाथापाई कर फाड़ी वर्दी, कुचलने का किया प्रयास, देखें Video
मिली जानकारी के अनुसार मामला हरपालपुर थाने के कराठा गांव का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लाठी-डंडे लेकर लोग एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे है। पीड़ित बृजेन्द्र कुमार रजक ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के छोटू सिंह और मंझले सिंह से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था और दोनों ने कुल्हाड़ी मारकर उसे घायल कर दिया था।
प्रशासन की अपील बेअसर: पुल के ऊपर से बह रहा पानी, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण
इस घटना की रिपोर्ट हरपालपुर थाने में की गई थी, तभी से आरोपी बुराई मानते हैं। इसी के चलते सोमवार की सुबह करीब 10 बजे छोटू सिंह और मंझले सिंह ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ उसके परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित के के अनुसार आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे के सरिया से उसके परिवार को पीटा है, जिसके वीडियो भी उसके पास हैं। बृजेन्द्र ने बताया कि घटना के बाद वह हरपालपुर थाना गया था लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं ली, जिसके बाद वह शिकायत करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक