रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर जिले के चंदला कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को कुछ लोग सड़क पर लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। पिटने वाला शख्स का नाम मोनू भूर्जी नाम बताया जा रहा है। इस मामले में मोनू की शिक्षिका बहन ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

MP; गरीबों के लिए आए PDS चावल की कालाबाजारी: 2 पिकअप से 63 क्विंटल चावल बरामद, राजस्थान में बेचने की थी तैयारी

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है। इसमें मोनू भुर्जी को पांच से छह लोग बाल पकड़कर पीटते नजर आ रहे हैं। मारने वालों ने लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। वहीं इस मामले में चंदला पुलिस का कहना है कि मार खाने वाला मोनू भुर्जी आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से ही 18 मामले दर्ज है और यह कट्टा लहराकर दहशत फैला रहा था।

भाई की शादी से लौटने के बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, इधर किराए के मकान में छात्रा ने की खुदकुशी

बहन ने दर्ज कराई शिकायत

इधर, मोनू की बहन रेखा भूर्जी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह स्कूल से घर आ रही थीं, तभी उनकी लूना गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद वो अपने भाई हिरदेश उर्फ मोनू भर्जी को फोन कर बुलाया। लेकिन जैसे ही छोटा भाई धर्मेद्र के घर के सामने से गुजरा तो धर्मेंद्र यादव, उसका लड़का सन्नी यादव, अंकित यादव और भाई चंद्रजीत यादव, मोहित और रोहित यादव ने उसको पकड़कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। रेखा ने बताया कि मैं जब पूर्व में शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय चंदला में पदस्थ थी, उसी दौरान शाला का नवीन निर्माण करा रही थी, तभी स्कूल की दिवार तोड़कर मुझे मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत मैंने 23 अगस्त 2020 को थाने में की थी, उसी समय से हमारे परिवार से ये लोग रंजिश रखते हैं। इन लोगों ने वार्ड नं 07 में स्थित विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर लिया है। रेखा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus