रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में चोरी के शक में एक महिला को (woman beating) सरेआम जमकर जूते और डंडे से पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद अब पीटने वाले युवक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छत्रसाल चौराहे का है. जहां पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर महिला को चोरी के शव में एक युवक ने डंडे और जूते से जमकर पीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. इस बीचकिसी शख्स ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है.
पिता की निर्मम हत्या : बाप करना चाहता था दूसरी शादी, गुस्साए बेटे ने ऐसे सुलाया मौत की नींद
जब वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगी तो पुलिस हरकत में आई और पीटने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी. हालांकि, वीडियो के आधार युवक की तलाश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में डीजल चोरी के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की गई थी. मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी थी. जिसके बाद उसने हरिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था.
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, 1 की मौत, दूसरा गंभीर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक