रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए. मृतक के ही घर से एक शादीशुदा महिला की लाश मिली. हालांकि, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना लवकुशनगर थाना क्षेत्र के पुरा गांव की है. जहां एक युवक ने आज पेड़ पर फांसी लगाकार जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस को मृतक के जेब से एक सुनाइड नोट में मिला. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि वह महिला की खुदकुशी से परेशान था.

कोर्ट परिसर के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग: आसमान तक छाया धुआं, फिर अचानक हुआ ब्लास्ट, देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

इसके बाद पुलिस ने मृतक के घर की तलाश ली तो पुलिस के भी हाथ पाव फूल गए. पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया, जिसका सुनाइड नोट में जिक्र था. महिला का शव तीन पुराना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है. हालांकि पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

सेंट्रल जेल में नहीं थम रही मादक पदार्थों की तस्करी: गांजा, तंबाकू और सिगरेट ले जाते पकड़े गए दो प्रहरी, एक निलंबित, एक को शोकाज नोटिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m