शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा गया। जहां मैंगनीज की खदान धसने से एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सौसर से 15 किमी दूर रामपेठ रामाकोना क्षेत्र में संचालित कृष्णा पिंग कच्चिढाणा मैंगनीज खदान की है। जहां आज शाम अचानक खदान धस गई। इस दौरान खदान के अंदर 30-40 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों को आनन-फानन में सौसर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।

MP में एयर एंबुलेंस के बाद अब एयर टैक्सी: पर्यटन स्थलों तक पहुंचना होगा आसान, जानिए किराया और कैसे बुक होगी Air Taxi

वहीं, अन्य दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर नागपुर रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से खदान में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें की जा रही थी। फिलहाल, पुलिस इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शराबी आरक्षक लाइन अटैच: होटल में दोस्तों के साथ छलका रहा था जाम, SP ने की कार्रवाई  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H