शुभम नांदेकर, पांढुर्णा (छिंदवाड़ा)/सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग हादसे में आज 5 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना छिंदवाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं रतलाम में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई।

रांग नंबर से फोन आया और डॉक्टर फंसा हनी ट्रैप मेंः विष कन्या जोया राजस्थान से गिरफ्तार, 2 डॉक्टर भी चढ़े हत्थे, कई चेहरे और होंगे बेनकाब

राष्ट्रीय राजमार्ग NH 47 पर हादसा

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH 47 पर भीषण हादसा हो गया। नागपुर-भोपाल मार्ग पर ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत होने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे पांढुर्णा सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कार सवार बाम्बल परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने भोपाल से पांढुर्णा आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार डिब्बे की तरह पिचक गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

दरअसल, आज सुबह पांढुर्णा के संतोषी माता वार्ड निवासी सुबा बांबल का निधन हो गया। उसका पुत्र भास्कर बांबल कुछ सालों पहले तक पांढुर्णा में रहता था पर अब अपने परिवार के साथ जिला सिवनी रहता है। वहीं बेटी और दामाद भोपाल में रहते है। भास्कर का पुत्र विशाल भी बुआ छाया पति विनोद कराले के पास भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

मां की मौत की सूचना मिलने पर छाया अपने पति विशाल और भतीजे के साथ कार से पांढुर्णा आ रहे थे। लेकिन मोही घाट में तेज रफ्तार ट्रक और उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। कार में सवार छाया कराले और भतीजे विशाल बांबल ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया। वहीं एक गंभीर को नागपुर रेफर किया गया।

MP: KGF के रॉकी की तरह डॉन बनना चाहता था साइको किलर, 4 चौकीदारों की हत्या के बाद पुलिस थी अगला टारगेट, खरीदने वाला था हथियार

तीन बहनें तालाब में डूबीं

रतलाम के सागोद गांव के पास आज तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई| तीनों बच्चियां अपनी दादी के साथ तालाब पर नहाने गई थी। इसी दौरान तीनों बच्चियां नहाते नहाते गहरे पानी में चली गई और डूबने से तीनों कि जान चली गई। तीनों की उम्र 12 से 13 साल के बीच बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंचे डीडी नगर थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने पहले चेक किया फिर पुलिस ने तत्काल अपने वाहन में रखकर जिला अस्पताल पहुंचाया। इसमें बेहद शर्मनाक की बात ये है कि घटनास्थल पर न एम्बुलेंस पहुंच सकी, न जिला अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध हो सका।

इस घटना क्रम ने जिला अस्पताल में अव्यवस्था की पोल खोल दी है। घटना की सूचना पर रतलाम महापौर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीएमएचओ को फोन पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी और व्यवस्थाएं सुधारने की आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

टाइगर ने चुराया शिकार !, VIDEO: बंदर को मारकर आराम कर रहा था तेंदुआ, तभी वहां आ गया बाघ और शिकार को जबड़े में दबाकर चलते बना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus