सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) काे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसी कड़ी में अमरवाड़ा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज रविवार को नगर में विशाल रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चे, शिक्षण और प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga: MP में अभियान को सफल बनाने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय, GAD ने सभी कलेक्टरों को जारी किए ये निर्देश

अमरवाड़ा नगर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय से विशाल रैली निकाली गई, जो अमरवाड़ा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गंज बाजार, जयस्तम चौक पहुंची। इस दौरान अमरवाड़ा अनु. विभाग की अधिकारी हेम कारण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी, जिला भाजपा महामंत्री टीका राम चंद्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष प्रमिला मसराम, नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे, सहायक संचालक अविनाश दीक्षित, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा के साथ सभी शासकीय शासकीय स्कूलों के छात्राएं शिक्षक मौजूद रहे। जिन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शपथ ली। इस दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m