शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां पर एक महिला अपने बीमार पति को हाथ ठेला में लिटाकर अस्तपाल ले जाते हुए नजर आ रही ही है। सरकार और प्रशासन चाहे लाख दावे करे या अपनी पीठ थपथपाए, लेक़िन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। आज भी प्रदेश में गरीब वर्ग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहा है।
ग्वालियर में ATM लूट का प्रयास: अलार्म बजते ही भागा बदमाश, CCTV कैमरे में कैद
दरअसल जुन्नारदेव निवासी मजदूर हेमंत का पैर भोपाल में मजदूरी का कार्य करते वक्त कट गया था। भोपाल में उचित सहायता न मिलने के कारण पत्नी उसे लेकर जुन्नारदेव पहुंची। लेकिन यहां उसका इलाज करवाने जब उसे अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस की मदद नहीं मिली, तो महिला उसे हाथ ठेला पर लादकर अस्पताल पहुंची। इस महिला का नाम गीता नागवंशी बताया जा रहा है और पति का नाम हेमंत नागवंशी है।
प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर खाक, बाल-बाल बचा परिवार
वीडियो में एक महिला पति का इलाज कराने क़े लिए हाथ ठेले पर 3 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल तक अकेले लेकर जाती हुई नजर आ रही है। महिला ने बताया कि कई बार शासकीय एम्बुलेंन्स के नम्बर 108 पर कॉल करने के बाद भी सुविधा नहीं मिलने के कारण उसे मजबूरन अपने पति को हाथ ठेले में लेटाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
वहीं छिंदवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीसी चौरसिया का कहना है कि बहुत लंबे समय से अस्पतालों को एंबुलेंस नहीं दी गई है। 108 और जननी एक्सप्रेस के माध्यम से सुविधा दी जा रही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में जागरूकता की भी कमी है इसके कारण उन्हें सुविधा नहीं मिल पाती। बहरहाल इस तस्वीर ने एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक