सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। सांसद विवेक बंटी साहू ने शनिवार को अमरवाड़ा नगर पालिका में 1 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने आवासीय पट्टे का वितरण किया। इस दौरान दो महिला पार्षद ने कार्यक्रम स्थल पहुंचीं, उनका आरोप था कि उन्हें कार्यक्रम नहीं बुलाया गया और पट्टे भी गलत तरीके से बांटे जा रहे हैं।

यह आरोप वार्ड नंबर-6 की पार्षद दीपा सूर्यवंशी और वार्ड नंबर- 4 की संतोषी वंशकार ने लगाया है। इसके बाद सांसद और विधायक ने दोनों पार्षदों को समझाया। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर पट्टा दिया जाएगा। महिला पार्षदों कहना है कि अगर ऐसा नहीं हाेता है वो मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास जाएंगी। इसके बाद दोनों पार्षद मौके चले गए। तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं, महिला पार्षदों का वीडियो भी समाने आया है, जिसमें वह कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने और पट्टा वितरण को लेकर विरोध करते दिखाई दे रही हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m