शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मीठे जहर का कहर देखने को मिल रहा! दरअसल, लावारिस मिठाई खाने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सनसनीखेज मामले में अब तीसरी मौत की पुष्टि हो गई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, जुन्नारदेव क्षेत्र में कुछ दिन पहले सड़क किनारे और एक सरकारी परिसर के पास मिठाई लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। इसे देखकर कुछ लोगों ने बिना किसी शंका के मिठाई उठा ली और खा ली। इसके कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी-दस्त व बेहोशी जैसे लक्षण सामने आए।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में मिठाई खाने से एक की मौत-दो की हालत नाजुक: चाय की दुकान पर लावारिस पड़ी थी मिठाई, खाते ही हो गया बड़ा कांड

कुछ की हालत गंभीर

सबसे पहले पीएचई विभाग में पदस्थ एक चौकीदार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद एक बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। अब तीसरी मौत ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों के अलावा एक ही परिवार के कई अन्य लोग भी इस मिठाई को खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ मरीजों की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है।

जताई जा रही ये आशंका

प्रशासन और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि मिठाई में किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ मिलाया गया था, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मिठाई कहां से आई और किसने उसे वहां पर रखा ? पुलिस इसका पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: खंडवा में सरकारी कन्या छात्रावास के खाने में निकली इल्ली: छात्राओं ने वार्डन पर लगाए टॉर्चर करने के आरोप, जांच दल गठित

थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि 9-10 जनवरी की रात में पीएचई कार्यालय गेट के पास एक थैला था, जिसमें सब्जी और मिठाई के डिब्बे थे। इस मिठाई को पीएचई विभाग में पदस्थ चौकीदार ने खा लिया था। दूसरे दिन चाय का ठेला लगाने वाले परिवार ने भी मिठाई खा ली थी। जिससे सभी की तबीयत बिगड़ गई थी। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया था। इनमें पीएचई विभाग के चौकीदार दशरथ रघुवंशी की मौत हो गई थी। वहीं आज सुंदर लाल की जिला अस्पताल में मृत्यु हुई है। मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H