शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को अब छिंदवाड़ा के एक आयुर्वेदाचार्य ने चुनौती दी है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वो अंधविश्वास न फैलाएं, जो बात वो कर रहे हैं, अगर उसे साबित करके दिखाते हैं तो 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

VIDEO: कांग्रेस नेता ने CM शिवराज को कहे अपशब्द, कांग्रेसियों ने मंच से ‘भगाया’, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा माया नगरी मुंबई में पातालकोट की जड़ी बूटियों से इलाज के लिए काफी चर्चित हैं। डॉ. टाटा ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘हम वैज्ञानिक युग में जी रहे हैं, लेकिन लोग आज भी अंधविश्वास के दम पर खुद को साधु-संन्यासी साबित कर रहे हैं। पर्ची बनाकर भविष्य बता रहे हैं। डॉ. टाटा ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र की एक संस्था के साथ मिलकर आत्म सम्मान मंच बनाया है। इसी मंच से उन्होंने सभी धर्म के ऐसे साधु-महात्मा या बाबाओं को चैलेंज दिया है, जो अंधविश्वास फैलाते हैं।

प्यार में मिला धोखा तो मौत को लगा लिया गले! कटनी में युवक ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में फांसी लगाकर दी जान, इंदौर में युवती ने किया सुसाइड

भले ही डॉक्टर टाटा ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का नाम ना लिया हो मगर उन्होंने साफ धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज किया है कि वे अंधविश्वास न फैलाएं, जो बात वे कर रहे हैं, अगर उसे साबित करके दिखाते हैं तो उनकी तरफ से 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Read More : कांग्रेस विधायक से ‘टेरर टैक्स’ की मांग: कार को कट मारकर पुल से नीचे गिराने की कोशिश, सरपंच के भाई ने दी जान से मारने की धमकी! FIR दर्ज

पत्रकारों ने डॉ. टाटा से पूछा कि वो किस पर्ची वाले बाबा की बात कर रहे हैं, यह स्पष्ट करें। इस पर डॉ. टाटा ने कहा कि वो हर धर्म के ऐसे बाबाओं की बात कर रहे हैं, जो अंधविश्वास फैलाते हैं। वो ऐसे सभी बाबाओं के लिए अपना एक पत्र लिखकर ले जाएंगे। वहां आधुनिक कंप्यूटर जैसे साधन होंगे। जैसा पत्र में लिखा है, वैसा ही पढ़कर अगर बाबा बता दें तो उन्हें 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा, अगर नहीं बता सके तो उनसे 11 करोड़ रुपए लिए जाएंगे, उन्हीं 11 करोड़ रुपए से महाराष्ट्र के अंजनी पर्वत पर हनुमान जी का मंदिर बनाया जाएगा।

जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था युवक VIDEO: तंग आकर युवती ने जहर खाकर दी जान, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus