शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के भाजपा मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में आज विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई. जब मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार पहुंचे हुए थे. जहां आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपाइयों ने अपने दिवंगत नेताओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल की फोटो पर भी माला डालकर श्रद्धांजलि दे डाली.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ-साथ कमल के फूल की फोटो पर किसी ने माला चढ़ा दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पत्रकारों की तरफ से इस गलती को ध्यान में लाए जाने के बाद आनन-फानन में कार्यालय पदाधिकारियों ने कमल फूल के फोटो से मालाएं हटाई. वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में हुई इस घटना के बाद अब कांग्रेस ने भी इस पर तंज कसना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर भाजपा के निशान कमल के फूल पर माला चढ़ाए जाने के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक