शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में जमीन के टुकड़े के लिए कलयुगी भाई ने कुल्हाड़ी से हमलाकर सगे भाई की हत्या कर दी। घटना जुन्नालदेव थाना क्षेत्र के टाटरवाड की है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

AAP को सभा की नहीं मिली अनुमति: प्रदेश उपाध्यक्ष बोलीं- BJP के दबाव में प्रशासन, ऊर्जा मंत्री का पलटवार- केजरीवाल का MP में कोई प्रभाव नहीं

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टाटरवाड़ गांव के लखन आम्रवंशी उम्र 55 वर्ष का जमीन को लेकर सगे भाई सकरलाल व भतीजे से विवाद चल रहा था। आज विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सकरलाल और उसके नौकर ने लखन पर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया। जिससे लखन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन लखन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

राजधानी में नकली किन्नरों की पिटाई, VIDEO: 3 युवक नकली किन्नर बन कर रहे थे उगाही, असली किन्नरों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MP में ट्रिपल तलाकः स्पीड पोस्ट के जरिए तीन तलाक, शौहर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus