शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बस एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

घटना कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के साबुन फैक्ट्री के पास की। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। साथ ही बस को आग के हवाले कर दिया और बस ड्राइवर को अपने हवाले करने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही डीएसपी सहित टीआई मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा जिला अस्पताल: परिसर के चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार, स्टाफ भी अक्सर रहता है गायब, सिविल सर्जन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कही बात

यह हादसा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के साबुन फैक्ट्री के पास हुआ। तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जुट गया। लोगों ने बस में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस स्टाफ को किसी तरह बचाया। इधर, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

MP: शहडोल में SECL कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान लगाई फांसी, सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत, भिंड में स्कूल वैन पलटने से 6 बच्चे घायल, कटनी में मजूदर की मौत के बाद हंगामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus