छिंदवाड़ा, विदिशा। छिंदवाड़ा जिले में मृत गाय को अमानवीय तरीके से घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो आने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है. जिस तरीके से गाय के शव को दफनाने के लिए ले जाया गया,उसे देखकर आपका भी दिल खौल उठेगा. 

इसे भी पढ़ेः गरीब मां का सहारा बनी ‘राबिया’: पहले कराई थी बेटी की शादी, अब बेटा होने पर दिया ‘पछ’ रस्म का सामान

छिंदवाड़ा के बिछवीं गांव में पिछले 7 दिन से एक गाय मृत अवस्था में गौशाला के अंदर पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया. बाद में जब गौशाला से दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद जैसे-तैसे इस गाय को दफनाया गया, लेकिन गाय के शव को जिस तरह से दफनाने के लिए ले जाया गया, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया. मृत गाय के शव को किसी वाहन में ले जाने की बजाय बैलों की मदद से घसीट कर ले जाया गया. वीडियो आने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है.

बड़ी खबरः 7 से 25 मार्च तक चलेगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

इधर, विदिशा जिले के कलेक्टर ने पठारी हवेली गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान गौशाला के अंदर दो गायों के कंकाल पड़े मिले. साथ ही कुछ और कमियां देखने को मिली. कलेक्टर ने जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही पानी की कमी को दूर करने के लिए बोर खनन करवाने की बात कही. कलेक्टर उमा शंकर भार्गव ने बताया कि गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी. इस पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदर को आदेशित किया गया है. वहीं गौशाला में गायों की मौत पर उन्होंने कहा कि उम्र पूरी होने से गायों की मौत हुई हैं.

इसे भी पढ़ेः प्रमोशन में आरक्षणः बेनतीजा रही आज की बैठक, नहीं निकला कोई हल, कर्मचारी संगठनों से लिए गए अंतिम सुझाव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus