शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कृषि एवं सहकारिता का राज्य स्तरीय सम्मेलन खानापूर्ति बनकर रह गया। किसानों के लिए लगाए गए पंडाल में अधिकारी मुख्यमंत्री का भाषण सुनते रहे और कुर्सियां खाली पड़ी रही। शहर तो दूर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से भी किसान इस सम्मेलन में नहीं पहुंचे।
बुधवार को जिले में कलेक्टर कार्यालय के सामने ही कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भाषण ऑनलाइन लाइव दिखाया जा रहा था। उस दौरान कृषि अधिकारी और अन्य अधिकारी तो मंच पर बैठे थे, लेकिन पंडाल में किसानों के लिए लगाई गई। कुर्सियां खाली पड़ी थी, जबकि इस कार्यक्रम के लिए पूरे जिले से किसानों को लाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी।
CM मोहन का जुदा अंदाज: रोड शो के दौरान दिखाया तलवारबाजी का हुनर, देखें VIDEO
खाली कुर्सियों ने यह बता दिया है कि सम्मेलन केवल खानापूर्ति बनकर रह गया। खास बात तो यह रही की सम्मेलन की शुरुआत में जिले के आल्हा भाजपा नेता कार्यक्रम में पहुंचे और भाषण बाजी भी की। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का भाषण शुरू हुआ, उसके पहले ही भाजपा नेता कार्यक्रम छोड़कर जा चुके थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक