छिंदवाड़ा। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई सौगात दी। सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा में विकास की गंगा बह रही है। आज सुबह जामसांवली में श्री हनुमान लोक परियोजना का भूमि-पूजन हुआ। जिले के 7 विकास खण्डों के 711 ग्रामों में जल-प्रदाय के लिए 848 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से बनने वाली माचागोरा समूह जल-प्रदाय योजना सहित 1178 करोड़ 54 लाख रुपए राशि के 35 नवीन विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 258 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 30 कार्यों का लोकार्पण हुआ है। सीएम ने छिंदवाड़ा में एक और महाविद्यालय की स्थापना और शानदार ऑडिटोरियम के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
सीएम ने आज छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में 8 लाख 34 हजार व्यक्तियों को 5 हजार करोड़ से अधिक राशि के ऋण वितरण की शुरूआत भी की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी कमल पटेल तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
711 ग्रामों से आए 711 जल कलश
सीएम ने महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में आए भाई-बहनों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। माचागोरा समूह जल-प्रदाय योजना से लाभान्वित 711 ग्रामों की जल कलश यात्रा के 711 कलशों का पूजन कर मुख्यमंत्री चौहान ने योजना का भूमि-पूजन किया। आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह और लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों ने मुख्यमंत्री को विशाल राखी भेंट की। जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का विशाल पुष्प माला से स्वागत किया।
हर गाँव के हर घर में नल से जल
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हर गाँव के हर घर में नल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि पिछली सरकारों में हेण्ड पम्प लगाने में भी मुश्किल होती थी। पिछली सरकार ने भारिया, सहरिया और बैगा बहनों को पौष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराने की योजना, कन्या विवाह योजना में राशि उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के संचालन, लैपटॉप वितरण और गर्भवती महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को बंद कर दिया था।
बहनों का जीवन आत्म-विश्वास से भरपूर हो
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बहन-बेटियों का जीवन सुखमय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब और किसान परिवार की कोई बहन-बेटी मजबूर न रहे, इसके लिए कई योजनाएँ शुरू की गईं हैं। बेटा-बेटी के बीच भेद भाव मिटाने के लिये लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह जैसी योजनाएं आरंभ हुईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियाँ मजबूर रहने के लिए पैदा नहीं हुई हैं। उनका मान- सम्मान और आत्मविश्वास बढे़ इस उद्देश्य से ही लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसे क्रमबद्ध रुप से बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जायेगा। इस माह की 27 तारीख को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। बहनों की जिंदगी में हम कभी अंधेरा नहीं रहने देंगे।
प्रदेश मेरा परिवार है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश को परिवार मानकर सरकार चला रहे हैं। परिवार के हर सदस्य की चिंता है। हमारी सरकार किसान को फसल के लिए भरपूर पानी, विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पुस्तकें-साइकिल-मध्यान्ह भोजन- लैपटाप-स्कूटी, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण, युवाओं को कौशल उन्नयन और स्व-रोजगार के अवसर, वरिष्ठजन को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक