भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एक और एक्शन लिया गया है। परासिया में संचालित ‘अपना मेडिकल स्टोर्स’ का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

दरअसल, परासिया के सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। निजी प्रैक्टिस के दौरान शिशुओं को ऐसी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई, जिसका सेवन करने के बाद शिशुओं को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई हुई और शिशुओं की किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा। इससे कुछ बच्चों की दु:खद मृत्यु हो गई। डॉक्टर के क्लीनिक के बाजू में ही उनकी पत्नी ज्योति सोनी “अपना मेडिकल” के नाम से मेडिकल स्टोर्स चलाती हैं, जहां से दवाइयां बेची गई थी।

ये भी पढ़ें: कफ सीरप पीने से 11 बच्चों की मौत मामला: दवा कंपनी पर मामला दर्ज, डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, नेता प्रतिपक्ष ने बोला हमला

इस मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी को निलंबित किया गया था। परासिया थाने में डॉ. प्रवीण सोनी और कांचीपुरम तमिलनाडु की दवा निर्माता कंपनी मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105,276 तथा औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 27ए के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। इस संबंध में छिंदवाड़ा खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में डॉक्टर प्रवीण की गिरफ्तारी का विरोध: सिरप कांड के बाद हुई थी FIR, IMA ने दोषमुक्त करने समेत की ये मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H