शरद पाठक,छिंदवाड़ा। सच कहते हैं कि किस्मत का लिखा कोई नहीं टाल सकता है. छिंदवाड़ा में ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जब हाथों में मेहंदी लगाकर अपने सुनहरे जीवन की आस में दुल्हन बैठी थी. इसी बीच दुल्हन को डोली की जगह अर्थी में घर से विदा होना पड़ा. दिल दहला देने वाली मौत की घटना को सुन हर कोई हैरान है.

मेट्रीमोनियल पर दोस्ती करना पड़ा भारी: फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला पटवारी को ब्लैकमेल कर रहा दोस्त, केस दर्ज

छिंदवाड़ा के बुधवारी बाजार में रहने वाली 29 वर्षीय युवती मेघा पिता प्रमोद महादेव काले की कल पुणे से बारात आने वाली थी. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. दुल्हन को हल्दी और मेहंदी भी लग चुकी थी. सारे मेहमान आ चुके थे. हंसी खुशी का माहौल था. परिजन और मेहमान शादी की खुशियां मना रहे थे.

रेपिस्ट को मिली सजा-ए-मौत: 10 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, इधर 11 साल की बेटी से सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म

इसी बीच अचानक खाना खाने के दौरान दुल्हन मेघा के गले में ढोकले का टुकड़ा फंस गया. जिस कारण उसे तत्काल स्थानीय आनंद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में जिस दुल्हन को घर से डोली में विदा होना था, उसे आज अर्थी पर घर पर जाना पड़ा. बेटी की शादी के अरमान सजाए हुए परिजन को अपनी दुल्हन बनी बेटी को मुखाग्नि देनी पड़ी. एक पल पहले जहां घर में हर तरफ खुशी का माहौल था, वह मातम में बदल गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus