शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य कथा में छिंदवाड़ा में आयोजित हो रही है। कथा में शामिल होने छिंदवाड़ा आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नर्मदा जल की पूजा कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।

Read more- विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोलीः घायल अस्पताल में भर्ती, दिग्विजय और कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, बोले- अपराध MP के माथे पर कलंक

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) कमलनाथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 3 दिवसीय कथा वाचन में हिस्सा लेंगे। धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन सांसद नकुल नाथ द्वारा कराया जा रहा है। कथा सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप आयोजित किया गया है। कथा में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 15 एकड़ के क्षेत्र में विशाल पंडाल लगाया गया है। कथा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कथा स्थल पर वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है जिससे बारिश में भक्तों को कोई परेशानी ना हो। बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कल 5 अगस्त से 7 अगस्त तक होगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा वाचन के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है।

Read more- बुंदेलखंड की अयोध्याः राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइन सेवा, दो महीने में भक्तों ने दर्शन के लिए खर्च किए 15 लाख से अधिक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus