शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर निकाली जा रही झांकी (Jhanki) को दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने रोक दिया। युवकों के विवाद किए जाने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। विवाद का यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल (Viral) हो रहा है।

मामला चांद थाना क्षेत्र (Chand Police Station) के अंतर्गत लालगांव का है। जहां शिवरात्रि (Shivratri) के मौके पर शिव पार्वती की झांकी (Shiv Parvati Jhanki) निकाली जा रही थी। इस दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने झांकी को रोककर विवाद करने लगे। जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

MP CRIME: दो गुटों में जमकर मारपीट, युवकों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIDEO

थाने में दिए गए आवेदन में हिंदू संगठनों (Hindu Sangathan) ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर शोभा यात्रा (Shobha Yatra) निकाली जा रही थी। तभी गांव के कुछ दूसरे समुदाय के युवकों ने शोभा यात्रा को रोक कर अपशब्दों का प्रयोग किया और शोभायात्रा के माइक (Mic), साउंड सिस्टम (Sound System) को तोड़ दिया।

हिंदू संगठनों ने चांद पुलिस थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एक झटके में खत्म हुआ परिवार: MP में कार-बाइक की टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत, महाशिवरात्रि पर नेमावर जा रहा था परिवार

इस मामले में चौरई DSP पी एस वालरे ने बताया कि डीजे (DJ) बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। जांच के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus