MP Road Accident: मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। छिंदवाड़ा जिले में खड़ी पिकअप के ऊपर ट्रक पलट गई, जिससे पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। इधर, ग्वालियर शहर में बस और ऑयल टैंकर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सुजान सिंह, अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के हर्रर्द थाना के क्षेत्र के दूल्हादेव घाटी में खड़ी पिकअप के ऊपर एक ट्रक पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सो रहे ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतक ड्राइवर बटकाखापा का रहने वाला बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप के ऊपर पलट गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को व्यवस्थित किया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरैठा टोल के पास बस और ऑयल टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दोनों ड्राइवर सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सभी का इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H