शरद पाठक, छिंदवाड़ा। केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून में सड़क दुर्घटना कर भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा व 7 लाख रुपये जुर्माने की बात कही गई है। इसके विरोध में मध्य प्रदेश में ट्रक और बस चालक हड़ताल कर रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले में भी इस कानून के विरोध में ट्रक, बस और अन्य चार पहिया वाहनों के चालक हड़ताल पर हैं। वहीं, अब शहर के ई-रिक्शा चालक भी नए कानून का विरोध शुरू कर दिया है। जिससे यात्रियों की परेशानियां और भी बढ़ गई है।

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर CM मोहन ने दिए निर्देश, कहा- पेट्रोल-डीजल की सप्लाई में न हो कोई अवरोध

हड़ताल के आज दूसरे दिन शहर में करीब सभी यात्री वाहनों के पहिए थमे रहे। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बाहर से ट्रक नहीं आने के कारण पेट्रोल पंपों और राशन आपूर्ति की स्थितियां भी खराब हुई। फ्यूल पंपों पर पेट्रोल लगभग खत्म होने को है तो वहीं कई फ्यूल पंप बंद हो चुके हैं। जिन फ्यूल पंपों पर पेट्रोल और डीजल दिया जा रहा है वहां पर भी चंद घंटे का स्टॉक बचा हुआ है।

Truck Drivers Protest: ड्राइवर्स की हड़ताल पर कमलनाथ का BJP पर हमला, कानून को बताया आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर हमला

इसी बीच ड्राइवर की हड़ताल को ट्रांसपोर्ट और कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दे दिया। हालांकि सांकेतिक हड़ताल एक से तीन जनवरी तक के लिए की गई है। लेकिन हिट एंड रन कानून में बदलाव नहीं होने की स्थिति में हड़ताल को लेकर आगे क्या निर्णय लिया जाता है। ड्राइवर एसोसिएशन ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है।

BREAKING: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिए कार्रवाई करने के आदेश, कहा- सेवाएं प्रभावित हो रही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus