शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का छिंदवाड़ा जिला अस्पताल हमेशा विवादों में घिरा रहता है। अस्पताल की स्थिति दिन पर दिन ज्यादा खराब होती जा रही है। आलम यह है कि अस्पताल के कर्मचारी ही अस्पताल के अंदर ही दिनदहाड़े शराबखोरी करते नजर आने लगे हैं।

SNCU वार्ड में दो नवजात की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा जिला अस्पताल में किया हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

दरअसल, शुक्रवार को कुछ मीडियकर्मी अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एमआरआई सेंटर में अस्पताल के कुछ कर्मी शराब पार्टी करते हुए दिखे, लेकिन पत्रकारों और कैमरा को देखते ही वो मौके भाग गए। लेकिन उनकी शराबखोरी के सबूत कैमरे में कैद हो गए। कमरे के अंदर शराब और बियर की बोतलें पड़ी हुई मिलीं। साथ ही नमकीन और चिप्स के पैकेट मिले। जबकि कर्मचारी गाड़ी स्टार्ट कर भाग गए। उनका भागते हुए वीडियो भी सामने आया है।

अफेयर, साजिश और मर्डर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटी ने खोला राज!

जब इस मामले में सिविल सर्जन ने बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कहकर वर्जन देने से मना कर दिया कि वह एरिया मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आता है। वहीं जब मेडिकल कॉलेज के डीन जीडी रामटेके ने बात की गई हो उन्होंने इस विषय में कोई जानकारी ना होने की बात कही। लेकिन उन्होंने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन जरुर दिया। बता दें कि एमआरआई सेंटर को मेडिकल कॉलेज संचालित करता है। अब देखना होगा की मामले में क्या कार्रवाई होती है।

MP में आरक्षक की मौत: परेड रिहर्सल के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus