शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आबकारी आरक्षक की पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस ने आरक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अश्लील Pen Drive-CD को लेकर पलटे कमलनाथ: बोले- मेरे पास नहीं है पेनड्राइव, पुलिस अधिकारियों ने लैपटॉप में दिखाया था VIDEO

मामला छिंदवाड़ा के परासिया का है। यहां पदस्थ आबकारी आरक्षक राजकुमार आयाम की पत्नी ने बीती रात बेटी के साथ जहर खा लिया, जिन्हें आनन-फानन में पड़ोसियों ने स्थानीय अस्पलात ले जाया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पलात रेफर कर दिया गया, जहां उनकी आज मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

बाबा महाकाल के दर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर: धोती पहनकर किया अभिषेक, ‘महाकाल लोक’ का भी किया भ्रमण

एएसपी संजीव उइके ने बताया कि घरेलू विवाद में आबकारी आरक्षक की पत्नी ने बेटी के साथ जहर खाकर सुसाइड किया। आरक्षक राजकुमार रात में ही फरार हो गया था। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

MP: कलेक्ट्रेट में महिला ने की सुसाइड की कोशिश, जबलपुर में फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की मिली संदिग्ध लाश, जताई जा रही ये आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus