शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कलेक्टर के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पैसे मांगने और मारपीट करने वाली महिला बाल विकास अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बता दें कि जिले के तामिया में विगत दिनों पदस्थ हुई महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा पटेल और पर्यवेक्षक दीपाली पाटिल पर राजथरी ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दो हजार रुपए मांगने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। 

कलेक्टर के नाम अधिकारी ने मांगे पैसे: नहीं देने पर आदिवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच के बाद परियोजना अधिकारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि राजथरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा उईके  ने थाने में आवेदन देकर  महिला बाल विकास अधिकारी  द्वारा मारपीट गाली-गलौज आदि के संबंध में शिकायत पत्र दिया था। पुलिस द्वारा  जांच  कर एकीकृत महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल पर  धारा 342, 294,323, एसटीएससी एक्ट के तहत मामला  दर्ज किया गया।

सरकारी अनाज की चोरी का VIDEO वायरल: ट्रक चालक और हेल्पर ने बीच सड़क वारदात को दिया अंजाम, वेयरहाउस संचालक ने की शिकायत   

वहीं थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा राजनीतिक पार्टियों के दबाव में आकर एक पक्षीय कार्रवाई मुझपर की गई है, उन्होंने कहा कि मेरे पास सारे सबूत है जो वे कोर्ट में पेश करेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H