शरद पाठक,छिंदवाड़ा। इन दिनों केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री (rural development minister) गिरिराज सिंह तीन दिवसीय छिंदवाड़ा (Chhindwara) दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत सरोवर योजना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्टर कार्यालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बैठक लेने पहुंचे, लेकिन मौके पर रिसीव करने कलेक्टर नहीं थी, तो नाराज होकर वापस लौटने लगे। आनन फानन में कलेक्टर मैडम ने अगवानी की तब जाकर गिरिराज सिंह ने बैठक ली। इसके साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना भी साधा है

CM शिवराज नहीं मनाएंगे जन्मदिन: बर्थडे पर होर्डिंग की जगह पौधा लगाने की अपील, ट्वीट कर दी जानकारी

अगवानी के लिए नहीं थी कलेक्टर, नाराज हुए मंत्री,

दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे। हालांकि मंत्री जी समय से बैठक में पहुंच गए थे, लेकिन अगवानी करने के लिए सिर्फ एडीएम ऑफिस सनोडिया गेट पर खड़े थे। कलेक्टर को गेट पर नहीं देखकर मंत्री जी ने नाराजगी जताई और वापस अपनी कार में बैठ गए. आनन-फानन में कलेक्टर और एसपी दौड़कर आए तब जाकर मंत्री जी बैठक में गए।

राहुल गांधी पर विदेश जाकर पीएम को अपशब्द कहने का आरोप

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह जिले में संचालित हो रहे पीएम आवाज योजना और अमृत सरोवर योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक लिया। प्रेर्स वार्ता के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर पीएम नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राहुल सदन में नहीं बोलते और विदेश में जाकर देश के प्रधानमंत्री को बुराभला कहते है।

सदन में संसदीय कार्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर फेंकी पुस्तिका! गोविंद सिंह ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, बोले- नरोत्तम मिश्रा पर कार्यवाही की जाए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus