शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से ट्रिपल तलाक का अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां एक महिला भाजपा में शामिल हो गई. जिससे नाराज होकर शौहर ने तीन बार तलाक कह दिया. अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला ने बताया है कि शौहर दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा था. इसको लेकर उसने शौहर के खिलाफ केस भी दर्ज कराई। पीड़िता का निकाह आठ साल पहले हुआ था. दोनों को एक बच्चा है, जिसकी उम्र 6 साल है. पुलिस के मुताबिक, शौहर और बीवी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। बात तब ज्यादा बिगड़ गई, जब बीवी शौहर की इच्छा के खिलाफ जाकर भाजपा में शामिल हो गई. जब शौहर को इस बात का पता चला तो उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
टीआई उमेश गोल्हनी ने का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. उधर छिंदवाड़ा में इस मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. लोग कह रहे हैं कि सरकार की लाख कोशिशों को बावजूद तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक